Home उत्तर प्रदेश JPNIC में गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष को...

JPNIC में गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष को रोकने के लिए LDA ने जड़ा था ताला

akhilesh-yadav-jumping-gate-JPNIC

Akhilesh yadav climbed wall – लखनऊः समाजवादी चिंतक व लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती के अवसर पर बुधवार को लखनऊ में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) पर जोरदार हंगामा हुआ। दरअसल, सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए यहां पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले ही एलडीए ने JPNIC के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। ताला बंद होने कारण अखिलेश यादव JPNIC का गेट फांदकर अंदर गए। इस दौरान सपा कार्यकर्ता पुराने रंग में दिखे और जमकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें..jayaprakash narayan jayanti: सीएम योगी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

LDA ने देर शाम JPNIC गेट पर लगा दिया था ताला 

मिली जानकारी के अनुसार LDA ने देर शाम JPNIC गेट पर ताला लगा दिया था। कोई गेट फांदकर न जा सके, इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगाई गई थी। दरअसल, सुरक्षा कारणों से एलडीए ने अखिलेश को जेपीएनआईसी में जय प्रकाश की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं दी। इसके विरोध में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। जिसको देखते हुए जेपीएनआईसी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि इस कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी को दी गई थी जिसके लिए उन्होंने एलडीए को पत्र लिखकर परमिशन भी मांगी थी, लेकिन एलडीए ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गेट पर ताला लगवा दिया था। यहां जय प्रकाश नारायण की ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। अखिलेश यादव के बाउंड्री फांदते ही उनके साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी वही किया और भीतर जाकर माल्यार्पण किया।

योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव

सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ छेड़े गये आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई तब से कई गुना ज़्यादा है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version