Home उत्तर प्रदेश jayaprakash narayan jayanti: सीएम योगी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर...

jayaprakash narayan jayanti: सीएम योगी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Loknayak-Jai-Prakash-Narayan

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Loknayak Jai Prakash Narayan) और भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर याद कर श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि देश के महान लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने ‘संपूर्ण क्रांति’ का जो बिगुल बजाया है, वह सदियों तक गूंजता रहेगा।

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न, ‘राष्ट्रऋषि’ नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर समाज के निर्माण के लिए वे जीवन भर तत्पर रहे। उन्होंने ‘ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ तक का जो मंत्र दिया, वह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ‘गीता प्रेस’ के संस्थापक सदस्य, महान स्वतंत्रता सेनानी हनुमान प्रसाद पोद्दार ‘भाई जी’ को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

ये भी पढ़ें..बीमारी से हारे नहीं आशुतोष, 15 मिनट में हल किए गणित के 208 सवाल, बना रिकाॅर्ड

ग्रामोत्थान के लिए याद किये जायेंगे नानाजी देशमुख

इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि नानाजी देशमुख एक उत्कृष्ट समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित कर दिया। देश की बुनियादी समस्याओं के समाधान और ग्रामीण उत्थान के लिए नानाजी द्वारा किये गये कार्य सदैव पूजनीय रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version