Home उत्तर प्रदेश Up by-election : ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के मुकाबले ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ की...

Up by-election : ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के मुकाबले ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ की लगी होर्डिंग

up-by-election-if-we-join-we-will-win-against-hoardings

Up by-election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रचार के लिए एक के बाद एक होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगाए गए होर्डिंग्स के बाद समाजवादी पार्टी ने पहले ’27 के सत्ताधीस’ वाले होर्डिंग्स लगाए और अब दीपावली के मौके पर ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ वाले होर्डिंग्स लगाए हैं।

जुड़ेंगे तो जीतेंगे से गरमाई सियासत

उपचुनाव से पहले देवरिया से ताल्लुक रखने वाले समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विजय यादव ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ वाले होर्डिंग्स लगाकर सियासत गरमा दी है। लखनऊ शहर के अलावा पूर्वांचल के गोरखपुर बेल्ट में भी सड़क किनारे ये होर्डिंग्स लगे देखे जा सकते हैं। विजय यादव समाजवादी पार्टी के अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं और शिवपाल यादव खेमे का चेहरा माने जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Rajasthan: शनिवार से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला, तैयारियां पूरी

निषाद पार्टी अध्यक्ष को बताया मुख्य चेहरा

उपचुनाव के मौजूदा परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद निषाद पार्टी भी होर्डिंग लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए निषाद पार्टी के नेताओं ने भी अब तक दो तरह की होर्डिंग लगाकर अपना चुनावी संदेश दिया है। यह होर्डिंग निषाद पार्टी के अध्यक्ष को 27 का मुख्य चेहरा बताते हुए लगाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version