Monday, March 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा-दंभी सरकार केवल छह...

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा-दंभी सरकार केवल छह माह की मेहमान

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साढ़े चार साल में ‘काम दमदार’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से परेशान है। इससे यही लगता है कि अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित दमदार बनाम दुमदार की समस्या पर होगा। जनता महंगाई, अत्याचार से भी परेशान है।

अखिलेश यादव ने रविवार सुबह दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उत्तर प्रदेश का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित दमदार बनाम दुमदार की समस्या पर होगा।

यह भी पढ़ें-अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से किया इनकार, इन्हें…

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चौवन गुजरे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, गरीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोजगारी, महंगाई, नफरत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार। जिसका सच है ‘ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास’।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें