प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

‘अखिलेश को यूपी की समृद्धि नहीं, गाली-गलौज करने वाले अच्छे लगते हैं’, वित्त मंत्री का करारा पलटवार

लखनऊः अखिलेश यादव के बयान पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा प्रमुख को प्रदेश की समृद्धि अच्छी नहीं लगती है। उन्हें गाली-गलौज करने वाले लोग अच्छे लगते हैं। वह उद्योग को बढ़ावा नहीं दे सकते। वह गाली बकने वालों को बढ़ावा देते हैं। वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि समाजवादी सरकार में निवेशक डरते थे। वह यूपी में उद्योग नहीं करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समझ चुके हैं कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा। उद्योग लगेगा और सपा जैसी पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और वह युवाओं को भ्रमित नहीं कर पाएंगे। सेन फ्रांसिस्को की एक कंपनी सलोनी हार्ट फाउंडेशन ने 60 मिलियन के निवेश की बात की है। पीजीआई को देने के लिए और इसका एमओयू भी साइन हुआ। जिस तरह से हीरानंदानी ग्रुप ने लंदन में योगी सरकार की प्रशंसा की है। यह उन्हें विचलित करने वाला है।

खन्ना ने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का विकास हुआ। यूपी की बड़ी उपलब्धि है कि आज लोग यूपी में निवेश को उत्सुक हैं। लोग यहां उद्योग लगाना चाहते हैं। आज देश, विदेश के निवेशक प्रदेश में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं। लोग इसे सुरक्षित मानते हैं और यह बात 10,11,12 फरवरी को लखनऊ में देखी जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि फरवरी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है। खन्ना ने कहा कि गंगा क्रूज यूपी की समृद्धि का प्रतीक है और यह विश्व की सबसे लंबी यात्रा कराएगा, लेकिन विपक्ष इससे दुखी है। विपक्ष के नेता बौखलाए हैं। गंगा में परिवहन की शुरुआत होगी तो आस-पास के लोगों के आवागमन में आसानी होगी। साथ ही साथ उत्पाद का भी ट्रांसपोर्टेशन होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। अखिलेश यादव की गलती नहीं है। जनता ने इनको इतना नकार दिया है कि योगी सरकार जो भी अच्छा करती है, उसमें इनको बुराई दिखती है और जनता के हित में उठाए गए सभी कदम इन्हें गलत लगते हैं।

ये भी पढ़ें..CM केजरीवाल को 164 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी,...

वित्त मंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार में लोग यूपी में निवेश और उद्योग लगाने में डरते थे। आज यूपी में निवेश का सबसे अच्छा वातावरण है। अखिलेश यादव गाली बकने वाले नेताओं को प्रमोट करते और उनकी प्रशंसा करते हैं। और जो लोग बीजेपी को गाली बकते हैं, उन्हें प्रमोट करते हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने वाराणसी में आये क्रूज पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि इससे लोगों का रोजगार छिन जाएगा। लोग यहां मुक्ति के लिए आते हैं लेकिन भाजपा सरकार यहां कमाने की व्यवस्था कर रही है। इसी को लेकर योगी सरकार के मंत्री खन्ना ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)