Home उत्तर प्रदेश Akhilesh बोले- विधानसभा चुनावों के परिणाम से निराश नहीं

Akhilesh बोले- विधानसभा चुनावों के परिणाम से निराश नहीं

akhilesh--disappointed-result-election

वाराणसी: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि वह पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से निराश नहीं हैं। राजनीति और लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं। हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। ये चुनाव नतीजे उन राज्यों के हैं जहां लोग अभी तक बीजेपी शासन से परिचित नहीं हैं।

जापान और अमेरिका से लें सीख

सपा अध्यक्ष सोमवार को मुर्दहा में सहयोगी दल राष्ट्रीय समान पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को जनादेश स्वीकार करना चाहिए। जिन पार्टियों को बीजेपी से मुकाबला करना है उन्हें पूरी तैयारी करनी होगी। हम 2024 का लोकसभा चुनाव सभी को साथ लेकर पूरी तैयारी के साथ लड़ेंगे। ईवीएम से जुड़े सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें जापान और अमेरिका से सीखना चाहिए।

बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी समेत कई गंभीर और जटिल समस्याएं हैं। लोकसभा चुनाव में हम इन्हीं मुद्दों और ‘हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार’ के नारे के साथ जनता के बीच जाएंगे। उम्मीद जताई कि भविष्य में नतीजे अलग होंगे, बदलाव होगा। सनातन धर्म के अभिशाप से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं।

यह भी पढ़ेंः-Lalduhoma होंगे मिजोरम के मुख्यमंत्री, ऐसा रहा इंदिरा गांधी के सुरक्षा इंचार्ज से चुनावी चमत्कार तक का सफर

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली है। कांग्रेस को सिर्फ एक राज्य तेलंगाना में ही लोगों का समर्थन मिला है। इन चुनावी परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। हालांकि, अखिलेश यादव ने गठबंधन पर कोई भी बयान नहीं दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version