उत्तर प्रदेश

अयोध्या पहुंचे आकाश अंबानी, रामलला के किए दर्शन

blog_image_663127852c04d

अयोध्याः रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की पूजा की। आकाश अंबानी का चार्टर विमान महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा, जिसके बाद वह हवाईअड्डे से सीधे रामनगरी के लिए रवाना हो गये, जहां वीआईपी गेट से होते हुए उन्होंने जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया। यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उनका स्वागत किया।

 रामलला के किए दर्शन

 रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आकाश अंबानी ललखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच देखने के लिए लखनऊ इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं। हालांकि इससे पहले उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए।

ये भी पढ़ेंः-झारखंड में सब्जी बेचने वाले की बेटी बनी इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर, IAS बनना है सपना

 प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचा था अंबानी परिवार

 गौरतलब है कि 22 जनवरी को आयोजित अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था. इस मौके पर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ अयोध्या पहुंचे थे। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ और आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका अंबानी के साथ अयोध्या पहुंचे। आपको बता दें कि अंबानी परिवार काफी धार्मिक है। अक्सर परिवार का कोई न कोई सदस्य देश के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए जाता रहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)