चंडीगढ़ः पंजाब के मोहाली में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब शिरोमणि आकादी दल के युवा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस इस हत्याकांड को गैंगवार के तौर पर देख रही है। सेक्टर 71 में हुई वारदात को चार हथियार बंद बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाशों ने युवा नेता को करीब 10 गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में मारा गया खुंखार आतंकी बशीर
अपराधियों विक्की पर दागी 10 गोलियां
बताया जा रहा है कि युवा नेता विक्की एक प्रॉपर्टी डीलर से मिलने गया था। वहीं पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। विक्की अपनी जान बचाने के लिए करीब आधा किलोमीटर तक दौड़े, लेकिन हमलावर उसका पीछा करते रहे और सेक्टर 71 के कम्युनिटी सेंटर गेट के बाहर करीब 10 गोली मारी । सीसीटीवी वीडियो साफ देख सकते है किस तरह विक्की मौके से भागते नजर आ रहे हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस वारदात का CCTV फुटेज भी बरामद कर लिया है जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि 4 हमलावरों ने विक्की का पीछा किया और 8-9 राउंड फायर किए। मौके पर ही विक्की की मौत हो गई। फिलहाल जांच जारी है।
शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता थे विक्की
बता दें कि बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की एक छात्र नेता थे और कभी चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय (SOPU) के छात्र संगठन के अध्यक्ष रह चुके थे। बाद में, वह शिरोमणि अकाली दल के छात्र विंग – स्टूडेंट ऑगेर्नाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें.. राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज, उच्च न्यायालय ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को बताया सही
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)