Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-अपनी भाषा पर संतुलन रखेंगे तो...

सीएम योगी पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-अपनी भाषा पर संतुलन रखेंगे तो अच्छा होगा

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी भाषा पर संतुलन रखने की सलाह दी है। एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरान अखिलेष यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को अशोभनीय शब्द कहने जाने पर श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे पिता के लिए अपमान वाली भाषा बोल रहे हैं तो मैं उनके पिता के लिए भी बोल सकता हूं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2014 और 2017 वाले चुनाव में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा दुरुपयोग भाजपा ने किया था। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और वीडियो भाजपा ही चलाती है। उसी से चुनाव जीतती है। किसानों की समस्या को उठाते हुए श्री यादव ने कहा कि किसान ही विकास के लिए जमीन दे रहा है। किसान अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। किसान के खिलाफ सरकार ने काला कानून लाया है और उनकी जमीनें छीनना चाहती है।

यह भी पढ़ेंःपंजाब में दिनदहाड़े अकाली दल के युवा नेता की गोली मारकर…

उन्होंने कहा कि भाजपा के मेनफेस्टो में सबसे ऊपर लिखा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। जनता जानना चाहती है कि किसान की आय कहां दोगुनी हुई है। गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री के कानों तक किसानों की बात नहीं पहुंचती। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास के लिए सपा सरकार में दो प्लांट लगे थे। कानपुर और लखनऊ में लगे प्लांटों के बाद कोई तीसरा प्लांट नहीं लगा। सपा सरकार के जाने के बाद अमूल के प्लांट में दूध गुजरात से आने लगा। पहले प्रदेश के ही गौशाला का दूध अमूल के प्लांट में लिया जाता था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ही काम होगा गीत को लांच किया।

Exit mobile version