प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

काशी पहुंचे अजीत डोभाल, परिवार के साथ करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

ajeet-dobhal वाराणसी: देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शुक्रवार अपरान्ह में वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के अफसरों ने अगवानी की। एयरपोर्ट से एनएसए कड़ी सुरक्षा के बीच बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचे। गेस्टहाउस में एनएसए की मौजूदगी को देख वहां सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। दो दिवसीय निजी दौरे पर परिवार के साथ आए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में जाएंगे। वहां से दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी लौटेंगे और बाबा कालभैरव के साथ ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद एनएसए धाम में भ्रमण करेंगे। शहर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं। शहर में उनकी मौजूदगी को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। उनके आने-जाने के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मां विंध्यवासिनी की चौखट पर नवाएंगे शीश - राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कुछ ही घंटे में मां विंध्यवासिनी की चौखट पर शीश नवाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर का निरीक्षण करेंगे। विंध्य कारिडोर का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था भी परखेंगे। ये भी पढ़ें..Gujarat: अमित शाह ने हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण,... भारत की सुरक्षा की कमान संभाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से विंध्यधाम पहुंचेंगे। लगभग तीन बजे विंध्यधाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर का निरीक्षण करेंगे। अजीत डोभाल लगभग एक घंटे तक विंध्यधाम रहेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के आगमन की जानकारी पर पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल समेत प्रशासनिक तंत्र अलर्ट हो गया है। हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के कार्यक्रम को लेकर अभी कोई सूचना नहीं दी जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)