Featured मनोरंजन

पिता को याद कर भावुक हुए अजय देवगन, तस्वीर शेयर कर बोले-मैं आपकी हंसी…

मुंबईः फिल्म अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर अजय देवगन अपने पिता को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक हंसती हुई तस्वीर साझा करते हुए लिखा-मैं आपकी हंसी को कभी हरा नहीं पाया…जन्मदिन की बधाई पापा! इसके साथ ही अजय देवगन ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।

गौरतलब है कि 25 जून, 1934 को जन्में वीरू देवगन बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर और निर्देशक थे। वह अभिनेता बनने का सपना लिए मुंबई आये थे,लेकिन उनका यह सपना पूरा न हो सका। जिसके बाद वीरू देवगन ने अपने बेटे अजय को स्टार बनाने का सपना देखा और इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी और अक्सर उन्हें अपने साथ सेट पर ले जाया करते थे। अजय देवगन ने 18 साल की उम्र में बतौर एक्टर फिल्म श्फूल और कांटेश् से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के पिता ने एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके बाद पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ में काम किया।

ये भी पढ़ें..पेरिस में वेकेशन इंजाॅय कर रहे लव बर्ड अर्जुन और मलाइका...

वीरू देवगन ने साल 1981 में आई फिल्म ‘क्रांति’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आये थे। उन्होंने 1999 में फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ को निर्देशित की। लेकिन 27 मई, 2019 को को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से वीरू देवगन का निधन हो गया और अजय देवगन ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया। अजय अपने पिता के काफी नजदीक थे। वह अक्सर अपने पिता के साथ बिताये यादगार लम्हों की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…