मनोरंजन

Bhola Teaser Out: दमदार एक्शन से भरा है अजय देवगन की फिल्म भोला का टीजर

मुंबईः अजय देवगन और तब्बू की आगामी फिल्म 'भोला' का टीजर मंगलवार को जारी हो गया है। फिल्म के इस टीजर को फैंस के साथ शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा-'कौन है वो ...जिसको पता है, वो खुद लापता है!' सामने आये फिल्म के टीजर की शुरुआत सरस्वती नाम के एक अनाथालय से होती है, जहां एक छोटी बच्ची पर फोकस किया जाता है। अनाथ आश्रम की केयरटेकर बच्ची को बताती हैं कि उससे कोई मिलने आने वाला है, जिसे सुन वह कंफ्यूज हो जाती है कि आखिर उससे कौन मिलने आने वाला है क्योंकि उसका तो कोई है नहीं।

ये भी पढ़ें..सलमान खान ने मां हेलेन के बर्थडे पर शेयर किया खास...

इसके बाद टीजर में जेल का सीन दिखाया जाता है और अजय देवगन की एंट्री होती है, जो एक कैदी हैं और जेल से उनकी रिहाई होने वाली है। जेल में बंद यह कैदी राम का भक्त है और श्रीमदभागवत पढ़ता है। जेल में बंद इस कैदी को देख हर किसी रूह कांप जाती है। किसी को नहीं पता यह कौन है, कहां से आया है और जेल में क्यों बंद है।

टीजर सस्पेंस, इमोशन और एक्शन से भरपूर है और अजय देवगन एक डार्क कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस टीजर के सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन ने इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)