Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशBihar: राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट और...

Bihar: राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट और सभी जवान सुरक्षित

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत चारों जवानों को बचा लिया।

सभी जवान सुरक्षित

इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित हैं। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग की है। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चारों जवान सुरक्षित हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच और इलाज किया जा रहा है।

वायुसेना ने बयान जारी कर बताई वजह

इस हादसे को लेकर भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इंजन फेल होने के बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर को पानी में उतार दिया। वायुसेना के सभी जवान और पायलट सुरक्षित हैं। पानी में उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है, जो हेलीकॉप्टर की स्थिति की जांच कर रही है। इस बीच वायुसेना की ओर से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भी हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच के लिए भेजी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें