Friday, October 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशएम्स छात्रों को भारी पड़ा रामलील पर मजाक, गिरफ्तारी की मांग उठने...

एम्स छात्रों को भारी पड़ा रामलील पर मजाक, गिरफ्तारी की मांग उठने पर मांगी माफी

नई दिल्ली: धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले रामायण पर आधारित ‘फूहड़’ स्टेज शो की कुछ क्लिप वायरल होने के बाद अब एम्स के छात्र संघ ने माफी मांगी है । बताया जा रहा है कि एम्स में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र शोएब आफताब और शिक्षा से जुड़ी एक एप अनएकेडमी की ओर से इस शो का आयोजन किया गया था।

एम्स के छात्र संघ की ओर से इस पर माफीनामा जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि एम्स के कुछ छात्रों का रामायण पर आधारित एक प्रहसन का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन छात्रों की ओर से छात्र संघ माफी मांगता है। इसका मकसद किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं था। छात्रसंघ यह भी सुनिश्चित करेगा की भविष्य में इस तरह का वाकया दोबारा न हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में एम्स के छात्र रामायण प्रहसन करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें राम और सीता के लिए निचले स्तर की भाषा में संबोधन प्रयोग किए गए हैं और शो में फूहड़ भाषा का उपयोग किया गया है।

सोशल मीडिया पर शो के आयोजक शोएब आफताब के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है। आफताब ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (नीट) की ओर से पिछले साल आयोजित परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस परीक्षा में उसने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। आफताब ने राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई की थी। मूल रूप से वो राउरकेला का रहने वाला है। शोएब आफताब यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है। वह नीट व अन्य मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को परामर्श देता है। साथ ही अनएकेडमी के जरिए कोचिंग भी पढ़ाता है।

भाजपा प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने इस पर ट्विटर पर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब शोएब आफताब ने ऐसा किया है। वह बार-बार ऐसा कर रहा है और उसने अतीत में हिंदू देवताओं का बेहद घृणित तरीके से मजाक उड़ाया है। अच्छा हुआ कि अनएकेडमी ने वीडियो को यथाशीघ्र हटा दिया। आफताब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः-T20 WC 2021: टीम इंडिया को कोहली के लिए जीतना चाहिए…

ट्विटर पर सोशल मीडिया के वायरल वीडियो को लेकर ट्रेंड भी जारी है। इसमें ‘एम्स गुनहगारों को गिरफ्तार करो’ जैसे ट्रेंड भी चलाए जा रहे हैं। बहुत से सोशल मीडिया यूजर ने वायरल वीडियो को देखने के लिए ‘सही नहीं’ फ्लैग भी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें