Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले-किसानों को शीघ्र मिलेगी पीएम किसान सम्मान...

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले-किसानों को शीघ्र मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 2.34 करोड़ लाभार्थी किसानों को शीघ्र योजनान्तर्गत अगली किश्त जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त शीघ्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कृषि सचिव संजय अग्रवाल से बात की गयी है। उन्होंने प्राथमिकता पर निदेशक कृषि डॉ. एपी श्रीवास्तव को पात्र किसानों के डेटा आज ही भारत सरकार को भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग निर्देशन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2 करोड़ 34 लाख किसानों तथा पिछली बार के अवशेष 32 लाख किसानों को मिलाकर 2.67 करोड़ किसानों को एक सप्ताह के अंदर अगली किश्त 2000 रुपये निर्गत कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंःसत्ता संभालते ही ममता ने पीएम मोदी को पत्र, मुफ्त टीकाकरण…

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस महामारी के बीच तत्परतापूर्वक कार्य करने के लिए अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी एवं उनके सहयोगियों सहित कृषि निदेशक और कृषि निदेशालय के कार्मिकों को धन्यवाद दिया। महामारी के इस दौर में उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं कोविड प्रोटोकोल का पालन करें। मास्क लगायें, हाथों को बार-बार धोयें या सैनेटाइज करें और दो गज दूरी बनायें रखें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें