Home उत्तर प्रदेश Agra Lucknow Expressway Accident : ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में...

Agra Lucknow Expressway Accident : ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में दो की मौत

agra-lko-expressway-accident

Agra Lucknow Expressway Accident : आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी कार

बताया जा रहा है कि, एक्सप्रेसवे मार्ग पर घटित पहली घटना में एक कार पर सवार दो लोग लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे। तभी मंगलवार को बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गई। इस जबरदस्त भिड़ंत में दोनो साथियों की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु की।

हादसे में दो लोगों की मौत

डाक्टर बताया जा रहा है एक मृतक युवक जो तितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनपद सिद्धार्थ नगर में कार्यरत थे जो चालक के साथ कार्यक्षेत्र से किसी मीटिंग में शामिल होने आगरा जा रहे थे। वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: लखनऊ में बीच सड़क पर महिला ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

वही चर्चा के अनुसार दो लोगों की मौत वाली घटना में ट्रक मार्ग पर पहले से खड़ा था जिसमें कार पीछे से घुस गई इस घटना के समय कार ट्रक में बुरी तरह से फंस गई। जिसे काफी मशक्क्त के बाद निकाला गया। जिससे तकरीबन आधा घंटा बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके जिससे घटना की भयावाह स्थित का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version