Agra Lucknow Expressway Accident, फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट बस और रेत से भरे ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 87 लोग घायल हो गए, इसमें 13 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर 10 दिन के अंदर यह दूसरा बड़ा हादसा है।
बस 150 लोग थे सवार
बता दें कि यह हादसा थाना नगला खगर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पिलर-59 के पास हुआ। यात्रियों से भरी बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद आ गई और बस आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 87 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में 150 लोग सवार थे। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सैफई और शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ेंः-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टैंकर को बीच से चीरती हुई निकली बस, भीषण हादसे में 18 की मौत
फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण रामविजय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात करीब एक बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस बस में करीब 150 लोग सवार थे। बस चालक समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सुरक्षित लोगों को उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। हादसे के कारणों का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Agra Lucknow Expressway Accident: 10 जुलाई को हुआ भीषण हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway Accident) पर बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे। बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही इस तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी थी। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया था और मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।