उत्तर प्रदेश बिहार Featured टॉप न्यूज़

‘अग्निपथ’ पर यूपी-बिहार में आज फिर बवाल, फिरोजाबाद में बस तो समस्तीपुर में फूंकी ट्रेन

लखनऊः सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार की जारी की गई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ छात्रों में आक्रोश दिख रहा है। अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) का तीव्र विरोध देश के कई राज्यों में शुरू हो गया है। मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान होने के बाद बुधवार सुबह ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। गुरुवार को इसे लेकर बिहार में शुरू हुआ बवाल धीरे-धीरे कई राज्यों में बढ़ता गया और छात्रों ने काफी उपद्रव मचाया। इस दौरान रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया। कई ट्रेनों में आग लगा दी गई।

ये भी पढ़ें..सीरिया में अमेरिका की एयरस्ट्राइक, ISIS के शीर्ष आतंकी को ऐसे दबोचा

वहीं बिहार में लगातार आज तीसरे दिन केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को बवाल शुरू कर दिया । बक्सर, आरा, बिहियां, लखीसराय में ट्रेनें रोकी गई गई हैं। समस्तीपुर में प्रदर्शन कर रहे युवकों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस में आग लगा दी। यह घटना मोहिउद्दीन नगर स्टेशन की है। आरा में सैकड़ों छात्रों ने बिहियां स्टेशन पर तोड़फोड़ की है।बुकिंग काउंटर में आग लगा दी। आरा-डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी ठप्प कर दिया। खगड़िया में उग्र प्रदर्शनकारियों ने मानसी स्टेशन पर पहुंचकर पूर्णिया रांची कोशी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है।

जबकि अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार सुबह युवकों ने यूपी के फिरोजाबाद में मटसेना थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही उपद्रवी भाग गए। हालांकि पुलिस इनकी पहचान करने में जुटी है। मटसेना थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन-42 किलोमीटर के कट पर शुक्रवार सुबह अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया।

चार रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर दी। इससे इन बसों के शीशे चकनाचूर हो गये। करीब 20 मिनट तक एक्सप्रेस-वे पर अराजकता फैली रही । सूचना पर यूपीड़ा की टीम के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची। जुमे की नमाज को लेकर पहले से ही शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। थानाध्यक्ष मटसेना संजुल पाण्डेय ने बताया कि बसों में तोडफोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)