Home उत्तर प्रदेश डब्ल्यूएचओ के बाद अब आस्ट्रेलिया ने की सीएम योगी के प्रबंधन की...

डब्ल्यूएचओ के बाद अब आस्ट्रेलिया ने की सीएम योगी के प्रबंधन की सराहना

लखनऊः देश के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के दूसरी लहर पर प्रभावी अंकुश लगाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उठाये गये कदमों की हर तरफ तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री योगी कोरोना से युद्ध करने को खुद मैदान में उतरे और सभी जिलों को दौरा कर किया। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में कमी आयी और अब स्थिति यह है कि प्रदेश के कई ऐसे जनपद है जहां कोरोना संक्रमण के मामले शून्य हैं।

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से निपटने के सीएम योगी की कार्यो की कुछ समय पूर्व डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की थी। इस क्रम में अब एक और नाम आस्ट्रेलिया का जुड़ गया है। आस्ट्रेलिया ने भी सीएम योगी के प्रयासों की तारीफ की है। आस्ट्रेलिया की सांसद क्रैग केली ने ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश और यूनाइटेड किंगडम के आकंड़ों की तुलना करने हुए उत्तर प्रदेश के प्रबंधन की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डेल्टा वेरिएंट को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुदृढ नीति अपनाई है।

यह भी पढ़ेंःSSC जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, 5,711 ने किया क्वालिफाई

यूनाइटेड किंगडम की तुलना में उत्तर प्रदेश ने काफी बेहतर काम किया है। क्रैग ने अपने ट्वीट में यूपी और यूके के आज के आकंड़ों और जनसंख्या की तुलना की है। उन्होंने लिखा है भारत के राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 करोड़ है। उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन के उपयोग से कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ जंग जीत ली।

Exit mobile version