भोपालः मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों का जाल बिछाने की दिशा में केंद्र सरकार के सड़क और परिवहन मंत्रालय से बड़ी मदद मिलने वाली है। राज्य में सड़कों का जाल बिछाने के लिए लगभग चार हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मिलेंगे। इस मसले पर राज्य के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की केंद्रीय सडक व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में लंबी चर्चा हुई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी के साथ भार्गव की बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में केद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री भार्गव ने वर्ष 2021-22 की कार्य-योजना में प्रदेश के 3856 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को सम्मिलित करने के लिए गडकरी का आभार माना।
यह भी पढ़ेंः-डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को लेकर दी चेतावनी, कहा-तेजी से फैल रहा डेल्टा वेरिएंट
मंत्री भार्गव के अनुसार, केंद्रीय मंत्री से उन्होंने अन्य प्रस्तावों को भी मंजूर करने का अनुरोध किया, इसमें बुधनी से नसरुल्लागंज के घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग 146 बी को नसरुल्लागंज से संदलपुर तक तथा बुदनी से बाड़ी तक बढ़ाने की माँग की। साथ ही 4256 करोड़ रुपए के 52 कार्यों के प्रस्ताव केा मंजूर करने का अनुरोध किया।