Home खेल India vs China Hockey: भारत ने चीन को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी...

India vs China Hockey: भारत ने चीन को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

India-vs-China-Hockey

India vs China Hockey: भारत और चीन के बीच खेले गए महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की। फाइनल में भारत ने चीन 1-0 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। शुरुआत में भारत के लिए कोई गोल नहीं आ रहा था। लेकिन क्वार्टर 3 में भारत ने अपना पहला गोल किया। क्वार्टर 3 में भारत के लिए पहला गोल दीपिका ने किया।

India vs China Hockey: भारत ने तीसरी बार जीता खिताब 

नवनीत ने सर्कल में बॉल को रीसाइकिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सर्कल के अंदर बॉल दीपिका के पास गई तो उन्होंने समय लिया और रिवर्स हिट करते हुए भारत का पहला और टूर्नामेंट का 11वां गोल किया। भारत ने इस टूर्नामेंट में तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है।

इससे पहले भारत ने साल 2016 और 2023 में भी फाइनल जीता था। 2016 का फाइनल सिंगापुर में खेला गया था, जबकि 2023 का फाइनल रांची में खेला गया था। भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह की कोचिंग में टीम के लिए यह संभव हो पाया। जीत के बाद वह काफी खुश नजर आए।

ये भी पढ़ेंः- ICC T20 Rankings: हार्दिक पांड्या फिर बने दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर, तिलक ने लगाई लंबी छलांग

Women’s Asian Champions Trophy 2024

बता दें, इस टूर्नामेंट से पहले सलीमा टेटे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। कप्तान के तौर पर पहला टूर्नामेंट सलीमा टेटे के लिए काफी सफल रहा और वह खिताब जीतने में सफल रहीं। आपको बता दें, इस मैच में चीन ने गोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version