Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियातलाक के बाद Princess Sheikha Mahra ने लांच किया अनोखा परफ्यूम

तलाक के बाद Princess Sheikha Mahra ने लांच किया अनोखा परफ्यूम

Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume: दुबई की राजकुमारी शेखा महरा (Sheikha Mehra) और मोहम्मद राशिद अल मकतूम अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। बीते कुछ समय पहले से शेखा अपने पति से तलाक को लेकर काफी चर्चा में थी। क्योंकि जिस अंदाज में वह अपने पति से अलग हुई थी, वह सच में काफी अलग था। लेकिन अब एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं आईये जानते है इसके पीछे की वजह।

दरअसल, इस बार शेखा महरा के चर्चा में आने की वजह कोई शख्स नही बल्कि परफ्यूम है। बता दें, उन्होंने अपना एक परफ्यूम लॉन्च किया है। जिसका नाम उन्होंने कुछ ऐसा रखें कि शायद दिल टूटे हुए लोग उसे खरीदने के लिए सबसे पहले आएंगे।

राजकुमारी ने लॉन्च किया परफ्यूम 

बता दें कि, दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की 30 वर्षीय राजकुमारी शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर डिवोर्स नाम का एक परफ्यूम मार्केट में उतारा है। ये परफ्यूम काले रंग की एक बेहद सुंदर बोतल में मौजूद है। मार्केट में लॉन्च करने से पहले एक टीजर लॉन्च किया था। इसने सोशल मीडिया पर तहलका (Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume) मचा दिया था। वीडियो में टूटे हुए कांच, गहरे रंग की पंखुड़ियां और एक काला पैंथर दिखाया गया था। परफ्यूम का नाम राजकुमारी ने डिवोर्स रखा है, जिसका हिंदी में मतलब तलाक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @mahram1.official

ये भी पढ़ें: PM Modi आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

तलाक के बाद इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट     

बता दें कि, शेखा महरा (Sheikha Mehra) के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं। मई 2023 में महरा ने बिजनेसमैन शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। विवाह के एक साल बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ। वहीं बेटी के जन्म के कुछ हफ्तों बाद ही महरा ने का पति से तलाक हो गया और उन्होंने सार्वजनिक रुप से इंस्टाग्राम पर तलाक को लेकर पोस्ट भी किया।

गौरतलब है कि, शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, ” डियर हसबैंड, जैसा कि मुझे पता है कि आपके संबंध दूसरों के साथ है इसलिए मैं आपसे तलाक ले रही हूं। मैं तुम्हें तलाक दे रही हूं, मैं तुम्हें तलाक दे रही हूं, मैं तुम्हें तलाक दे रही हूं। अपना ख्याल रखें, आपकी पूर्व पत्नी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें