Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश522 दिनों बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में आयी कमी, बीते 24...

522 दिनों बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में आयी कमी, बीते 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा मिले मरीज

नई दिल्लीः देश में जहां कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है, वहीं सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 17 महीनों के बाद सक्रिय मामले एक लाख, 35 हजार, 918 दर्ज किए गये। यह पिछले 522 दिनों में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 11 हजार, 376 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 285 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11 हजार, 271 दर्ज की गई। कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां छह हजार, 468 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 23 मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 41 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से भी नीचे है, जो राहत की बात है।

यह भी पढ़ें-गोवा में बड़े ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

देश में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़, 44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से देश में अब तक तीन करोड़, 38 लाख, 37 हजार, 859 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 62 करोड़, 37 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अब तक 112 करोड़, एक लाख कोरोनारोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें