Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश230 दिनों बाद सबसे कम मिले कोरोना संक्रमण के मामले, रिकवरी रेट...

230 दिनों बाद सबसे कम मिले कोरोना संक्रमण के मामले, रिकवरी रेट में हुई बढ़ोत्तरी

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी और कमी आई है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार, 596 नए मरीज सामने आए हैं। 230 दिनों के बाद यह पहला अवसर है जब कोरोना संक्रमण के मामले इतने कम मिले हो। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 19 हजार, 582 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 166 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 7 हजार, 555 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 74 मरीजों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 49 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 89 हजार, 694 है। यह संख्या पिछले 221 दिन में सबसे कम है।

यह भी पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, लापरवाही पर दरोगा व सिपाही सहित तीन…

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 34 लाख, 39 हजार, 331 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में नौ लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 59 करोड़, 19 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अब तक 97.79 करोड़ कोरोनारोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें