Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाकाबुल में कार्यवाहक रक्षामंत्री के घर के पास कार बम धमाका

काबुल में कार्यवाहक रक्षामंत्री के घर के पास कार बम धमाका

काबुल: काबुल में अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मद के काबुल स्थित घर के पास मंगलवार शाम धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मद के काबुल स्थित घर के पास मंगलवार शाम धमाका हुआ है। रक्षा मंत्री के घर में बंदूकधारी घुस गए। वहां गोलीबारी व धमाके की आवाज सुनी गई। रात 11 बजे इलाके में धमाकों व गोलीबारी की आवाजें जारी थीं।

एक रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका मंगलवार रात करीब आठ के आसपास बजे हुआ। इसके बाद इलाके से धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। अफगान मीडिया ने ट्वीट कर खबर दी कि मंगलवार शाम यह धमाका कार बम हमला था।

उधर, अफगानिस्तान के कई शहरों में तालिबान व अफगान सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष जारी है। लश्करगढ़ में दोनों के बीच जंग जारी है, वहीं दक्षिण हेलमंड प्रांत में लड़ाई तेज हो गई है। इसी इलाके में अमेरिका ने मंगलवार सुबह हवाई बमबारी की थी।

बीते कुछ सप्ताहों में तालिबान ने देश के उत्तरपूर्वी प्रांत के तखर समेत कई शहरों पर कब्जा कर लिया है। देश भर की बात करें तो तालिबान का 223 जिलों पर नियंत्रण है। 116 में लड़ाई जारी है, जबकि 68 अफगान सरकार के नियंत्रण में है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें