हिसार: कोरोना महामारी के दौरान चल रहे सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन का पालना करवाने के लिए प्रशासन लगातार सख्ती बरते हुए है। डीआईजी बलवान सिंह राणा लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी भी आए दिन बैठकों के माध्यम से व दौरे करके समीक्षा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोन व डीआईजी बलवान सिंह राणा ने शुक्रवार देर सांय शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा कर कोविड प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान नागरिकों को कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की हिदायत दी गई। वाहन चालकों की लॉकडाउन अनुमतियों की भी जांच की गई।
यह भी पढ़ेंः-अधिसूचित रोग घोषित हुआ ब्लैक फंगस, अस्पतालों को दिए गए नए निर्देश
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि अनावश्यक व बिना अनुमति के आवागमन करने वालों पर सख़्ती करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए नागरिक ऐसा करने से बचें। दुकानदारों को भी अपनी दुकानों में भीड़भाड़ ना होने देने की हिदायत दी गई। उनसे कहा गया कि कोरोना महामारी का स्वरूप लगातार बिगड़ रहा है, ऐसी स्थिति में दुकानदारों को भी अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।