गाजीपुरः जनपद में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद लोकसभा उपचुनाव की संभावना तेज हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को पत्र भेजा है।
पत्र में बताया गया है कि गाजीपुर में अवस्थित गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रिक्त हो जाने के कारण निकट भविष्य में उप निर्वाचन कराया जाना संभावित है। उक्त निर्वाचन के प्रयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी का कार्य क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान (आरटीआई) गाजीपुर के परिसर स्थित सभाकक्ष में 16 मई से आयोग द्वारा निर्धारित समय पूर्वाह्न 9 बजे से प्रारंभ रात्रि 7 बजे तक किया जाना है।
ये भी पढ़ें..झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन 24 को, सीएम…
उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध किया है कि ईवीएम (बीयू/सीयू) की एफएलसी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के पीछे निर्मित एवं गोदाम में रखी गई मशीनों को निकाल कर एफएलसी स्थल पर ले जाने तथा एफएलसी स्थल आरटीआई के सभाकक्ष पर ससमय स्वयं उपस्थित होने या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें ताकि आयोग के आदेश का अनुपालन हो सके। जिला प्रशासन द्वारा इस आदेश के जारी हो जाने के बाद लोकसभा क्षेत्रवासियों में उपचुनाव के चर्चाएं होने लगी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)