Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकोरोना के बढ़ते मामलों से सख्त हुआ प्रशासन, नगर निगम ने काटे...

कोरोना के बढ़ते मामलों से सख्त हुआ प्रशासन, नगर निगम ने काटे दुकानदारों के चालान

यमुनानगर: जिले में प्रतिदिन कोरोना के नये मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी 48 नये केस आने से कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 211 हो गई है। नए वैरिएंट ओमिक्रोन व कोविड-19 नियमों की पालना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से सख्त कार्रवाई कर रही है। जहां एक ओर बाजारों को सरकार शाम 6 बजे बंद करने के आदेश जारी कर चुकी है, वहीं बिना मास्क पहने दुकानदारों के चालान भी काटे जा रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को नगर निगम की टीम ने शहर के बाजारों में जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क मिले 13 दुकानदारों के चालान भी किए गए। बिना मास्क मिले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है। पांच दिन में नगर निगम द्वारा कुल 81 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः-हरियाणा में 15 हजार दिव्यांगों को मिलेगी नौकरी, 1996 से 2022 तक का भरा जाएगा बैकलॉग

नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर टीम ने दुकानदारों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया और उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। नियमों की पालन न करने पर उचित कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। निगम की टीम को इस दौरान 13 दुकानदार बिना मास्क व्यवसाय करते हुए मिले, जिनके मौके पर ही चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूली की गई। इस दौरान प्रत्येक दुकानदार से 500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। सभी दुकानदारों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने, नियमित रूप से मास्क पहनने, सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि लोग नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें