प्रदेश हरियाणा

मच्छरों से मलेरिया, डेंगू फैलने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन, 3,500 घरों को जारी किया नोटिस

फरीदाबादः बरसाती सीजन के बाद अब मच्छरों के चलते डेंगू व मलेरिया के मामले निरंतर बढ़ रहे है। हालात यह है कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मरीजों की लम्बी कतारें लगी हैं और बेड भरते जा रहे हैं। इन बढ़ते मामलों को देख अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

मलेरिया के नोडल अधिकारी डॉ. रामभक्त ने बताया कि जिला में अब तक मलेरिया के 9 और डेंगू के 134 केस अब तक आए है। उन्होंने बताया कि मलेरिया के शुरूआती लक्षणों में तेज ठंड के साथ बुखार आना, सर दर्द होना व उल्टियों का आना है। इसलिए कोई भी बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर मलेरिया की जांच करवाएं और अगर मलेरिया जांच में पाया जाता है तो उसका 14 दिन का इलाज स्वास्थ्यकर्मी की देख रेख में करे। जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभक्त ने बताया कि एमसीएफ क्षेत्रों में पाए जाने वाले लार्वा प्रजनन के लिए लगभग 3500 घरों में जारी किए नोटिस और जुर्माना किया जा रहा है। और इसकी दैनिक रिपोर्टिंग तथा रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-रमापति शास्त्री ने प्रियंका के ‘दलित प्रेम’ को बताया सियासी नाटक,...

डॉ. रामभक्त ने बताया कि एमसीएफ के कुछ क्षेत्रों में एमसीएफ और स्वास्थ्य कर्मचारियों की संयुक्त यात्राएं की जा रही हैं। वहां पर बीमारियों के नियंत्रण के लिए फॉगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले एक पखवाड़े के लिए डीजल के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा बरसाती मौसम के बाद शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है और ज्यादातर लोग मलेरिया जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इस बारे में उन्होंने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें। अपने घरों में सप्ताह में एक बार मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव अवश्य करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)