यात्रियों को मिलेगी राहत, मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

34
train

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों में 11 सितम्बर से अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त स्थाई कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि लखनऊ होकर चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस में मऊ स्टेशन से 11 सितम्बर से और 15026 आनन्द विहार-मऊ एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से 12 सितम्बर से शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे।

ये भी पढ़ें..तृणमूल कांग्रेस ने किया सांगठनिक फेरबदल, सुदीप बनर्जी बनाए गए प्रेसिडेंट

परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ जनरेटर सह लगेज यान के 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 और एलएसएलआरडी के 1 कोच सहित 22 बोगियां स्थायी रूप से लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15058 आनन्द विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर से और 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस में गोरखपुर स्टेशन से 15 सितम्बर से शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे।

परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ जनरेटर सह लगेज यान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 और एलएसएलआरडी के 1 कोच सहित 22 बोगियां स्थाई तौर पर लगाई जाएंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…