मुंबईः टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री राधिका मदान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में राधिका स्विमिंग पूल में लाल रंग के बिकनी में पोज देती नजर आ रही हैं। यह तस्वीर राधिका के सीक्रेट हॉलिडे की है और इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही राधिका ने मालदीव जाने वाली एक्ट्रेस पर तंज कंसते हुए लिखा कि-मालदीव में नहीं।
राधिका की इस तस्वीर और उनका यह बोल्ड अंदाज हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। फैंस उनकी इस तस्वीर को न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। राधिका के अभिनय की बात करें तो अभिनेत्री राधिका मदान ने साल 2014 में कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘मेरी आशिकी तुम से है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस धारावाहिक में वह इशानी के किरदार में लीड रोल में थी।
यह भी पढ़ेंः कोरोना की चेन तोड़ने को यूपी में हर रविवार को लगेगा…
साल 2018 में राधिका ने फिल्म ‘पटाखा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता और अंग्रेजी मीडियम में नजर आईं। राधिका जल्द ही कुणाल देशमुख की फिल्म ‘शिद्दत’ में अभिनेता सनी कौशल के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी।