Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, पोस्ट शेयर कर कहा- सभी सुरक्षित...

कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, पोस्ट शेयर कर कहा- सभी सुरक्षित रहें..

मुंबईः नया साल जहां कई लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। वहीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने साल के पहले दिन ही फैंस के साथ एक ऐसी खबर साझा की है, जिससे उनके फैंस चिंता में हैं। मृणाल ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गईं हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।

मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूँ। मैंने खुद को अलग कर लिया है। मैं अपने डॉक्टर और मेडिकल प्रोफेशनल्स द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूँ। यदि पिछले कुछ दिनों में आपकी मुझसे मुलाकात हुई है तो आपसे अनुरोध है कि कृपया तुरंत अपनी जांच करवाएं। सभी सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग लड़ने को फिर मैदान में उतरे सीएम योगी, यूपी के सभी अस्पतालों में माॅकड्रिल के दिये निर्देश

मृणाल के इस पोस्ट के बाद फैंस को उनकी फिक्र हो रही है और मृणाल के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें