Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस हमेशा चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ दिनों में वह अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं महाठग सुकेश चन्द्रशेखर के साथ रिश्ते के कारण जैकलीन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैकलीन अब एक बार चर्चा में हैं। जैकलीन इस बार वह किसी फिल्म या सुकेश को लेकर नहीं बल्कि अपनी लग्जरी कार को लेकर चर्चा में हैं। इस लग्जरी कार कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
महंगी कारों की शौकीन है जैकलीन
दरअसल सोशल मीडिया पर जैकलीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जैकलीन अपनी नई लग्जरी कार BMW i7 में बैठी नजर आ रही हैं। जैकलीन ने नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी है। इस कार की कीमत दो करोड़ रुपये है। बता दें कि जैकलीन को महंगी कारों का बहुत शौक है। उनके पास BMW i7 के अलावा हैमर H2,रेंज रोवर, BMW 525D, जीप कंपास, मर्सिडीज बेंज और Eibach S500 कारें हैं।
ये भी पढ़ें..यारियां-2 का नया डांस सॉन्ग ‘पीने दे’ रिलीज, डांस करने पर मजबूर कर देगा गाना
View this post on Instagram
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग जुड़ा था नाम
गौरतलब है कि जैकलीन का नाम 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल की सजा काट रहे सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। जैकलीन से इस मामले में कई बार पूछताछ हो चुकी है। सुकेश के साथ नाम जुड़ने के बाद उन्हें को तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। इसका असर उनके काम पर भी देखने को मिला। सुकेश और जैकलीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इतना ही नहीं जेल जाने के बाद भी ठग सुकेश एक्ट्रेस को लव लेटर लिखता रहता है। सुकेश की हकीकत जानने के बाद एक्ट्रेस ने अब उससे दूरी बना ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)