Actress Dolly Sohi: हिंदी टीवी सीरियल जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। 48 घंटे के अंदर दो सगी एक्ट्रेस बहनों की मौत। एक बहन पीलिया से पीड़ित थी, जबकि दूसरी सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी। दोनों बहनों का नाम अमनदीप सोही और डॉली सोही है। दोनों की मौत की जानकारी परिजनों ने दी है।
पीलिया से हुई थी बहन की मौत
डॉली सोही (48) की आज सुबह सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो गई। जबकि उनकी बहन अमनदीप सोही की गुरुवार को पीलिया से मौत हो गई। अमनदीप की मौत के कुछ घंटों बाद डॉली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दोनों बहनों की मौत से परिवार सदमे में है। परिवार ने बताया, ‘हमारी प्यारी डॉली आज सुबह हमें छोड़कर चली गईं। हम सब हैरान हैं।
यह भी पढ़ें-लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी उमा भारती, दो साल तक करेंगी केवल ये काम
कई सीरियल्स में किया था काम
बता दें कि आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। एक्ट्रेस के भाई मनु ने कहा था कि उनकी बहन और टीवी एक्ट्रेस अमनदीप सोही का निधन हो गया और कुछ घंटों बाद डॉली सोही की भी मौत की खबर आ गई। डॉली ने अपने दो दशक के टीवी करियर में कई सीरियल्स में काम किया। ‘बदतमीज़ दिल’ में अपने किरदार से खूब लोकप्रियता मिली। डॉली की तरह उनकी छोटी बहन भी एक अभिनेत्री थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)