यूएस रैपर डीएमएक्स की निधन पर अभिनेता रणवीर सिंह ने जताया दुख

45

मुंबईः अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये यूएस रैपर व एक्टर डीएमएक्स के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टास्टोरी पर रैपर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रंद्धाजलि दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार रैपर डीएमएक्स को पिछले हफ्ते ड्रग ओवरडोज की वजह से हार्ट अटैक संबंधी परेशानी के बाद न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा गया था कि डीएमएक्स को लगभग 30 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं मिला और उनके ब्रेन की एक्टिविटी भी कम हो गई थी। इलाज के दौरान 50 वर्षीय डीएमएक्स का निधन हो गया। डीएमएक्स अपने गानों के लिए काफी मशहूर थे। उनकी सबसे चर्चित एल्बम ‘एंड दैन दैअर वॉज एक्स’ साल 1999 में रिलीज हुई थी। जो यूएस की सबसे चर्चित एल्बम में से एक है।

यह भी पढ़ेंः चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर…

साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया है, जिनमें रोमियो मस्ट डाई और क्रैडल 2 द ग्रेव जैसी शामिल हैं। डीएमएक्स के निधन की दुखद खबर से दुनियाभर में उनके तमाम चाहने वाले सदमे में हैं।