प्रदेश हरियाणा

सांसद की बैठक में गैर-हाजिर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

25-snp__70-min

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक में गैर-हाजिर अधिकारियों पर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। अधिकारी जनहित को प्राथमिकता पर करें कार्य करें, गन्नौर–सोनीपत रोड का निर्माण कार्य जल्दी शुरु करें। अमृत सरोवर मिशन के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को मकान आवंटन करें।

शनिवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षीय उद्बोधन में सांसद ने कहा कि योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। कुंडली में निर्मित मकानों में उन्होंने बिजली कनैक्शन देने के निर्देश दिए। पैंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने दिव्यांग पैंशन की रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए कि कुछ नई पैंशन योजनाओं भी लागू की जा रही हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत सांसद कौशिक ने एनएच-44 के निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव झुंडपुर व ग्यासपुर में विकास कार्यों की समीक्षा की, दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत चलाई जा रही योजनाओं के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः-मुंबई में सियासी घमासान के बीच अब उपद्रव का डर! 10...

बैठक में राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली सहित उपायुक्त ललित सिवाच, एसडीएम आशीष वशिष्ठ, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम सुरेंद्र दून, एसडीएम शिखा आंतिल, नगराधीश डा. अनमोल, बीडीपीओ अमित मान, बीडीपीओ अंकिता वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…