Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशनशे में हंगामा करने वाले अध्यापक पर शिक्षा विभाग का एक्शन, जानें...

नशे में हंगामा करने वाले अध्यापक पर शिक्षा विभाग का एक्शन, जानें पूरा मामला

यमुनानगर: शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने नशे में धुत्त होकर हंगामा करने वाले अध्यापक को निलंबित कर दिया है। घटना शुक्रवार को थाना बिलासपुर के अंतर्गत गांव अजीजपुर के सरकारी स्कूल में आया जब जेबीटी अध्यापक दुष्यंत स्कूल के गेट पर ही गांव के पंच पवन कुमार से नशे की हालत में उलझ गया। पंच पवन कुमार द्वारा थाना बिलासपुर में इसकी सूचना दी गई और पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।

पुलिस ने पंच की शिकायत पर जेबीटी अध्यापक दुष्यंत के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी मेडिकल जांच कराकर और अल्कोहल की पुष्टि होने पर बिलासपुर पुलिस ने विभागीय कार्य कार्रवाई के लिए उसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी। खंड शिक्षा अधिकारी परमजीत गर्ग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अध्यापक दुष्यंत को तुरंत निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-सोनिया की बैठक पर आठवले का पलटवार, बोले- जितने नेता और दल एकजुट होंगे…

स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने कहा कि कई बार यह अध्यापक नशा करके स्कूल में आता है और छात्र-छात्राओं के सामने अभद्र व्यवहार करता है । पंच पवन कुमार ने बताया कि पहले भी इसकी शिकायत उनके व अभिभावकों व स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षा विभाग में की गई थी और चेतावनी भी दी गई थी । इसके बावजूद भी यह सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। कल जब पंच स्कूल के गेट के पास पहुंचे तो यह अध्यापक उनसे उलझ पड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें