हिसार: हिसार सदर क्षेत्र के गांव डोभी में हुई सुनील नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात के 48 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अतुल, प्रकाश पंडित और मनीषा शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक की पत्नी रोशनी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि सुनील की हत्या में उसकी पत्नी का भी हाथ है या हत्या के बाद उसका अपहरण किया गया था।
डीएसपी कप्तान सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बिहार के रहने वाले अतुल के साथ रोशनी का अफेयर था। जून-2021 में अतुल रोशनी को लेकर भाग गया था। उसके बाद राजस्थान पुलिस ने रोशनी को बरामद किया था। तब रोशनी ने अतुल के हक में बयान दिए थे। इसी के चलते 10 नंवबर 2021 को रोशनी की शादी सुनील के साथ कर दी गई। उसी दौरान अतुल ने दिल्ली कोर्ट में याचिका डाली थी कि सुनील ने उसकी पत्नी को जबरदस्ती रखा हुआ है। उस केस में रोशनी ने कोर्ट में सुनील के पक्ष में बयान दिए थे। उसके बाद अतुल ने सोशल मीडिया पर कई बार पोस्ट डाली कि रोशनी उसकी घरवाली है और वह उसे हर हालत में पाकर रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-स्पा में काम करने वाली महिला के साथ गैंग रेप, मैनेजर…
डीएसपी ने बताया कि चार अगस्त की रात को आरोपियों ने रोशनी को घर से जबरदस्ती निकालने की योजना बनाई। इसमें इन्होंने अभिषेक गुप्ता व वीरेंद्र कारीगर को मिलाया और तीनों कार पर आए। रात दो बजे रोशनी के घर पर गए। उसे उठाकर साथ ले जाने लगे तो रोशनी का पति सुनील, ससुर रामकुमार और सास बिमला उठ गई जिस पर आरोपियों ने तीनों के साथ मारपीट की। सुनील पर चाकू से कई वार किए। रामकुमार और बिमला को भी चोटें आई। इसी दौरान आरोपी रोशनी को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने छानबीन करते हुए रोहतक रेलवे स्टेशन के पास अतुल, प्रकाश पंडित व मनीषा को पकड़ लिया और इनके कब्जे से रोशनी को बरामद कर लिया गया। सभी पहले ही तैयारी से आए थे कि अगर कोई जाग गया तो उसका मर्डर कर देना है। दो अन्य आरोपी अभिषेक और वीरेंद्र अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…