Home राजस्थान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो की मौत

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो की मौत

demo pic

बाड़मेरः बीती रात बाड़मेर शहर के महाबार चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर जा रहे तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे (barmer Accident) में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया। तीनों युवक मजदूर है और प्लास्टर का काम करते है। महाबार सर्किल के पास ही एक दुकान से वापस जटियों का वास जाने के लिए बाइक पर निकले थे, इसी दौरान बेकाबू डंपर ने चौराहे पर बीचों-बीच बाइक को टक्कर मार दी। दो मजदूरों के सिर के ऊपर से डंपर का टायर निकलने से मौत हो गई, जबकि एक अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहा है।

हादसा (barmer Accident) शुक्रवार रात 12.30 बजे चौहटन चौराहे से 100 मीटर पहले माधव होटल महाबार सर्किल पर एक बाइक और डंपर के बीच हुआ। बाइक पर सवार मनोज पुत्र अणदाराम जटिया निवासी जटियो का वास बाड़मेर, विक्रम चौधरी पुत्र सियाराम निवासी बिजोड़ों की ढाणी नागौर, मुकेश पुत्र छोटूराम जाट निवासी मेड़ता सिटी नागौर हाइवे के चौराहे को क्रॉस करके बाजार की तरफ निकल रहे थे। इसी दौरान चौहटन चौराहे की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर के साथ ही बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो के सिर डंपर के नीचे आ गए, जबकि एक टक्कर लगने से दूर जा गिरा। हादसे में मनाेज पुत्र अणदराम जटिया व विक्रम चौधरी निवासी नागौर की मौत हो गई, जबकि मुकेश पुत्र छोटूराम निवासी मेड़ता सिटी नागौर गंभीर घायल है। जिसे बाड़मेर अस्पताल के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश के बाद माहौल शांत हुआ।

बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद आसपास के लोगों में गुस्सा फूट गया। लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया और हाइवे जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे पर यातायात बाधित रहा। शवों को उठाने नहीं दिया गया। कोतवाली व सदर पुलिस मौके पर मौजूद रही। दोनों की ओर से समझाइश की गई। सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने आश्वस्त किया, उसके बाद शव मौके से हटाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। पुलिस ने डंपर को सदर थाने में खड़े करवा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version