प्रदेश

15 अगस्त को दो लाख गांवों में तिरंगा फहराएंगे ABVP कार्यकर्ता, रोपे जाएंगे एक करोड़ पौधे

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को देश के दो लाख गांवों में तिरंगा फहराएगी। अभाविप एक करोड़ पौधारोपण भी करेगी। इसके लिए ''वृक्ष मित्र'' बनाने की प्रक्रिया पांच जून से आरम्भ हो जाएगी। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि शिमला (Shimla) में हुई राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि परिषद की तीन दिवसीय बैठक 29 मई को शिमला (Shimla) में हुई। इस दौरान देश के विभिन्न भागों से बैठक में पहुँचे प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी वर्ष की योजना बनाई। तीन दिनों तक चले इस मंथन में समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संगठन की कार्य दिशा एवं कार्य विस्तार के संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए गए।

ये भी पढ़ें..UPSC: लातेहार के मनीष ने बढ़ाया मान, परीक्षा में हासिल किया...

उन्होंने कहा कि संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से अभाविप सितंबर में "सेल्फी विद कैंपस यूनिट" अभियान आरम्भ करेगी। अभाविप के मुखपत्र ''छात्रशक्ति'' के पंजीकरण को भी बढ़ाकर 1 लाख करने का लक्ष्य लिया गया। देश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अभाविप ने देशभर के रक्तदान दाताओं की सूची बनाने का भी निर्णय लिया। इसके साथ, कुछ आगामी बैठकों की भी तिथि निश्चित हुई, जिसमें अगली कार्यसमिति की बैठक 6-7 अगस्त को ओडिशा में होना तय हुआ। अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन 24-27 नवंबर को जयपुर प्रांत में होगा।

शिमला (Shimla) में हुई बैठक में चार प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें राज्य सरकारों के राज्य विश्वविद्यालयों में बढ़ते हस्तक्षेप के कारण शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता कम करने के प्रयासों को लेकर विरोध जताया गया। दूसरा प्रस्ताव वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य को लेकर है, जिसमें वर्तमान में चल रहे सभी विषयों पर विचार-विमर्श कर मत स्पष्ट किया गया। तीसरा प्रस्ताव छात्र केंद्रित एवं भविष्योन्मुखी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में रहा, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शीघ्र क्रियान्वयन एवं जिन राज्यों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू नहीं किया जा रहा है, वहाँ के छात्रों एवं अभिभावकों से एक आह्वान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु किया गया। चौथा प्रस्ताव स्वावलंबी भारत बनाने की ओर अग्रसर हो युवा- पारित किया गया जिसमें देश में आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन को बढ़ाने वाले प्रयासों को प्रोत्साहन देने एवं युवाओं में स्वावलंबी बनने के विचार पर बल देने का आग्रह किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)