मुस्लिम देश में बनकर तैयार हुआ भव्य हिंदू मंदिर, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

50

नई दिल्लीः 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला भव्य राम मंदिर में विराजित हो गए। अब मुस्लिम देश यूएई में एक भव्य हिंदू मंदिर (Hindu Mandir) बनकर तैयार हो रहा है। इस भव्य हिन्दू मंदिर का नाम स्वामीनारायण मंदिर है जो यूएई की राजधानी अबुधाबी में है। जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को करेंगे। यह मंदिर भारत और यूएई के दोस्ती की मिसाल बताया जा रहा है।

बता दें कि अबू धाबी में बन रहा ये मंदिर 5.4 हेक्टयर भूमि फैला हुआ है। इस भव्य मंदिर का निर्माण भारत के कारीगरों द्वारा बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से किया गया है। इस मंदिर का निर्माण BAPS स्वामीनारायण संस्था ने किया है। मंदिर के निर्माण में करीब 700 करोड़ से ज्यादा का खर्चा आया है। वहीं मंदिर बनने के बाद अब यूएई में रह रहें हिन्दूओं को पूजा करने का मौका मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें..Ram Mandir: वियतनाम में भी बनने जा रहा अयोध्याधाम जैसा राम मंदिर, केन्या में दीप जगमगाए

5.4 हेक्टेयर भूमि पर बना मंदिर

इस भव्य भव्य स्वामीनारायण मंदिर को UAE में 5.4 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है। इसके बाद में इसमें पार्किंग क्षेत्र और सामुदायिक हॉल को शामिल करने के लिए 11 हेक्टेयर भूमि और बढ़ाई जाएगी। भारत के कारीगरों ने मंदिर निर्माण के लिए बलुआ पत्थर और संगमरमर पर नक्काशी की जिसके बाद उन पत्थरों को यूएई भेजा गया।

abu-dhabi-hindu-mandir

मंदिर की खासियत

इस मंदिर की खासियत ये है कि इसे बेहद आधुनिक शैली में डिजाइन किया गया है। प्राचीन और पश्चिमी वास्तुकला के संयोजन से बने इस मंदिर की नक्काशी बेजोड़ है। इसके अलावा प्राचीन मंदिरों के निर्माण को ध्यान में रखते हुए लोहे और स्टील का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। पीएम मोदी ने 2018 में इस मंदिर की आधारशिला रखी थी। फिलहाल उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)