Home ट्रेंडिंग अभिषेक शर्मा की विध्वंसक पारी…28 गेंदों में ठोका शतक, तोड़ा सूर्या का...

अभिषेक शर्मा की विध्वंसक पारी…28 गेंदों में ठोका शतक, तोड़ा सूर्या का महारिकॉर्ड

abhishek-sharma

Abhishek Sharma 28 Balls Century: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ( syed mushtaq ali trophy) में मेघालय के खिलाफ विध्वंसक पारी। उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने गुरुवार को निरंजन शाह स्टेडियम सी में मेघालय के खिलाफ खेले गए मैच में मात्र 28 गेंदों पर शतक जड़ सनसनी फैली दी।

Abhishek Sharma 28 Balls Century: 28 गेंद में जड़ा शतक

इसी के साथ ही किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टी20 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। 11 छक्कों और आठ चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर अभिषेक ने गुजरात के उर्विल पटेल (Urvil Patel) के साथ सबसे तेज टी20 शतक लगाने के भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले उर्विल पटेल ने इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों पर शतक लगाया था।

बता दें कि मेघालय द्वारा मिले 143 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने मात्र 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर मात्र 28 गेंदों पर शतक ठोक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। अभिषेक की इस पारी दम पर पंजाब ने मात्र 9.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक की सनसनीखेज पारी से लगता है कि उन्होंने अपनी फार्म फिर वापस पा लिया है।

Abhishek Sharma ने इस टूर्नामेंट में अपनी पिछली छह पारियों में 149 रन बनाए थे और केवल एक बार पचास का आंकड़ा पार किया था। इतना ही नहीं अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के अलावा अभिषेक ने चार ओवरों के अपने कोटे में 6 की इकॉनमी से 24 रन देकर दो विकेट भी लिए, जिससे पंजाब ने मेघालय को 20 ओवरों में 142-7 पर रोक दिया।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

Abhishek Sharma ने की सबसे तेज शतक की बराबरी

अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए 28 गेंदों में शतक जड़ा और किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने पिछले हफ्ते त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक जड़ा था। ये दोनों बल्लेबाज टी20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सिर्फ साहिल चौहान से पीछे हैं, जिन्होंने एस्टोनिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में शतक पूरा किया था। जबकि क्रिस गेल -30 गेंदें और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 32 गेंदों पर शतक लगा चुके है।

सूर्यकुमार यादव के महारिकॉर्ड को भी तोड़ा

अभिषेक ने अपनी पारी का 10वां छक्का लगाते ही सूर्यकुमार यादव के एक महारिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दरअसल अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार के नाम था, जिन्होंने 2022 में 85 छक्के लगाए थे। अभिषेक शर्मा मौजूदा साल में अब तक 87 छक्के लगा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version