प्रदेश हरियाणा राजनीति

खाद की कमी पर बिफरे अभय चौटाला, राज्य सरकार पर साधा निशाना

चंडीगढ़ः इनेलो के प्रधान महासचिव एवं हरियाणा के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को भाजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधा। साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री किसानों की फसल की खरीद एमएसपी पर करना तो दूर पिछले एक महीने से किसानों को खेती के लिए जरूरी डीएपी खाद तक मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं।

अभय ने कहा कि गठबंधन सरकार के कारण बिजाई के समय अन्नदाताओं को डीएपी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब महिलाएं भी खाद लेने के लिए लाइन में लगी हुई हैं। इन सब हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भाजपा सरकार को किसान, मजदूर और कामगारों से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा गठबंधन के लोग डीएपी खाद की जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। भाजपा सरकार फिर भी खोखले दावे कर रही है कि डीएपी खाद की प्रदेश में कोई कमी नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी के गढ़ में गरजे अखिलेश यादव, बोले-गरीबों का जेब...

उन्होंने कहा कि पानीपत, जींद और कलायत की मंडियों का तो यह हाल है कि किसान पिछले एक हफ्ते से अपने ट्रैक्टर और ट्रालियों के साथ इस इंतजार में खड़े हैं कि कब सरकार उनके धान की खरीद करेगी और वो अपने घर को जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)