उत्तर प्रदेश Featured

रामपुरः संजय सिंह की रिहाई के लिए AAP कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

रामपुरः रामपुर में AAP कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह की रिहाई के लिए एक दिन का उपवास रखा, सभी समुदायों ने अपने-अपने धार्मिक तरीके से दुआ और प्रार्थना की। रामपुर में जिला कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला, जिला अध्यक्ष अंसार अहमद और आप नेता मामून शाह समेत 51 आप कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर संजय सिंह की रिहाई और देश में अमन-चैन की दुआ की। मिलक तहसील में शहर अध्यक्ष रजनीश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंदिर में उपवास रखा और संजय सिंह की रिहाई के लिए प्रार्थना की।

अलग-अलग अभियान चलाकर करेंगे संघर्ष

बता दें कि पार्टी कार्यकर्ता अपने सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन चला रहे हैं। एक ओर जहां रामपुर में कार्यकर्ता लगातार अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर संजय सिंह की रिहाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रामपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पत्र बांटे हैं। 30 लाख घरों में जाकर लोगों को संजय सिंह की गिरफ्तारी का सच बताया। इतना ही नहीं, पार्टी ने लोकतंत्र बचाओ रैली के जरिए मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद और मऊ समेत प्रदेश के सभी मंडलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं। फैसल लाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संजय सिंह की रिहाई तक अलग-अलग अभियान चलाकर संघर्ष जारी रखेंगे। यह भी पढ़ेंः-Ayodhya: प्रधानमंत्री की रैली से डिप्टी सीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

पार्टी के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंसार अहमद, नगर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह खान, प्रांतीय सचिव जुल्फिकार अली तुर्क, नगर अध्यक्ष रेयान खान, व्यापार प्रदेश सचिव समीना बी, विधानसभा अध्यक्ष जफर, विधानसभा अध्यक्ष सरफराज अली "गुड्डू", विधानसभा सदस्य यासीन "गुड्डू",सभासद तारिक खान, पार्षद बशीर अहमद, पार्षद नियाज अहमद, पार्षद मुहम्मद शारिक परवेज, पार्षद मुहम्मद वकील, पार्षद मुहम्मद अयूब, मौलाना अबू बकर, मुजफ्फर खान ठेकेदार, अहफाज खान, आलमगीर, वाहिद अली, मामून खान, समद खान, इब्ने अली , शहाबुद्दीन सैफी, शाजी शावेज, फैजान खान, रजनीश शर्मा, संजीव पांडे, महेश सैनी आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट- शाहबाज खान, रामपुर (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)