जयपुर : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में दोपहिया वाहन चालकों एवं राहगीरों की मौत को कम करने के लिये शनिवार को बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ चलाये गये एक दिवसीय सघन अभियान के तहत 52 हजार 569 दोपहिया चालकों के चालान किये गये। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात वीके सिंह ने स्वयं रामबाग व जेडीए सर्किल सहित शहर के अन्य स्थानों का दौरा कर सघन अभियान का जायजा लिया।
अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सिंह ने बताया कि इस अभियान में जयपुर आयुक्तालय के 6000 सहित कुल 52 हजार 5689 दोपहिया चालकों के चालान काटे गये. अजमेर रेंज में 4492, कोटा में 4299, उदयपुर में 7069, जोधपुर में 7222, जयपुर रेंज में 9285, भरतपुर रेंज में 6970, कमिश्नरेट जयपुर में 3640 और जयपुर ट्रैफिक में 2359, जोधपुर ट्रैफिक में 1187 और बीकानेर रेंज में 6106 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-बीजेपी की नई रणनीति ! कांग्रेस सरकार के घोटालों के जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने भीषण गर्मी के बावजूद राज्य भर में यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी समर्पण और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सघन अभियान शनिवार को विशेषकर मई माह में सड़क हादसों में मौत को कम करने के लिए चलाया गया।
इस अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया गया। सिंह ने राज्य के सभी दुपहिया वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अपनी सुरक्षा के लिए उपयुक्त गुणवत्ता के हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। भी आग्रह किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)