प्रदेश Featured दिल्ली राजनीति

आप विधायक ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, बोले- एमएलए होने पर अफसोस

soeb-malik

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के असंतोष का ज्वार सूबे में काबिज आम आदमी पार्टी (आप) में फूटा है। पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में अस्पतालों की बदहाल हालत और लोगों की रोजाना हो रही मौत से दुखी होकर आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने कहा कि 'मेरी दिल्ली हाईकोर्ट से अपील है कि वो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए। शोएब इकबाल ने कहा कि मैंने ऐसे हालात कभी नहीं देखा। मुझे अपने एमएलए होने पर अफसोस है कि सत्ता साथ नहीं दे पा रही है। अगर अभी भी हालात काबू में नहीं किया गया तो यहां सड़कों पर हर तरफ लाशें बिछ जाएंगी।'

शोएब इकबाल ने ऐसी मांग इसलिए रखी है क्योंकि उनका कहना है कि दिल्ली को केंद्र का सहयोग नहीं मिल रहा है, अगर केंद्र के हाथ में सबकुछ आए तो काम हो पाएगा। तीन माह के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगना ही चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-न्यूज एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, सुधीर चौधरी ने लिखा- ‘भगवान की नाइंसाफी’

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में ( गुरुवार) को कोरोना वायरस के 24,235 नए मामले आए, जबकि 395 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में 25,615 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 97,977 हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है।