Home फीचर्ड दर्शकों को काफी पसंद आ रहा आमिर, एली पर फिल्माया गाना ‘हर...

दर्शकों को काफी पसंद आ रहा आमिर, एली पर फिल्माया गाना ‘हर फन मौला’

मुंबईः अभिनेता आमिर खान और एली अवराम का गाना ‘हर फन मौला’ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ था। बुधवार को इस गाने का वीडियो जारी कर दिया गया है। गाने के रिलीज होते ही आमिर और एली का यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया हैं। गाने में आमिर खान और अली अवराम के बीच सीजलिंग केमिस्ट्री देखी जा सकती हैं।

आमिर खान और एली अवराम पर फिल्माए गए इस गाने को विशाल ददलानी और जारा खान ने गाया है, जबकि गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया हैं। ‘हर फन मौला’ गाने को एली अवराम ने ट्विटर पर फैंस के साथ साझा किया हैं। गाने में आमिर और एली के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

यह भी पढ़ेंःकंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा-बीजेपी राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पंथ

गौरतलब है कि आमिर और एली इस गाने को आमिर खान के दोस्त अमीन हाजी की फिल्म ‘कोई जाने ना’ में दिखाया जाएगा। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कोई जाने ना अमीन हाजी द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज और अमीन हाजी फिल्म कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है। यह फिल्म दो अप्रैल को रिलीज होगी।

Exit mobile version