Aamir Khan की पूर्व पत्नी कहलाना पसंद नहीं करती Kiran Rao, खुद कही अपने दिल की बात

21

Aamir Khan, Kiran Rao: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म 1 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले वो इसका प्रमोशन कर रही है। फिल्म के प्रमोशन की वजह से वो कई इवेंट का हिस्सा बन रही हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी कर रही हैं। बता दें कि किरण राव (Kiran Rao) को आमिर खान की पूर्व पत्नी कहा जा रहा है, अब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि, मेरी भी एक अलग पहचान है।

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं Kiran Rao

बता दें कि, किरण राव खुद एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। किरण राव मीडिया में ज्यादा एक्टिव नहीं है लेकिन उनका हाल ही का इंटरव्यू चर्चा में है। उनसे पूछा गया कि, जब लोग आपको आमिर की पूर्व पत्नी कहते हैं तो आप क्या सोचती हैं? इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत अजीब लगता है। मुझे अच्छा नहीं लगता जब लोग मुझसे सार्वजनिक तौर पर पूछते हैं कि क्या वे आमिर की पूर्व पत्नी हैं। शायद उन्हें नहीं पता कि मैं कौन हूं और क्या करती हूं? मैं सिर्फ आमिर की नहीं हूं। मेरी एक अलग पहचान है।’

Ashok Chavan: कांग्रेस को तगड़ा झटका, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से दिया इस्तीफा

शादी के 16 साल बाद लिया था तलाक

किरण राव और आमिर खान की शादी 2005 में हुई थी। शादी के 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। आज भी आमिर के मन में किरण के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। रिश्ते के बारे में किरण ने कहा कि, ‘आमिर और मैं अच्छे दोस्त हैं। मुझे उनके साथ काम करना पसंद है। लोग अब भी मुझे आमिर की पूर्व पत्नी कहते हैं लेकिन जब मेरी शादी हुई,तब भी मैं अपनी जगह पर थी।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)