नई दिल्लीः पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दावा किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी 117 सीटों में से 100 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बातचीत में आप सांसद ने कहा की पार्टी उत्तराखंड और गोवा में जीत के करीब है और पंजाब में पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाएगी।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी बोले- पहले अपराधी खेल खेलते थे, अब योगी जी उनके साथ जेल-जेल खेल रहे
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले से चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 90 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चंडीगढ़ में जिस तरीके का समर्थन पार्टी को देखने को मिला, उससे साफ है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी न केवल सरकार बनाने जा रही है बल्कि तीन चौथाई बहुमत से पार्टी की जीत होगी। आम आदमी पार्टी 117 में से 100 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पार्टी ने मुझे पंजाब के पटियाला में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी है। जमीन पर आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है। जहां तक रही गठबंधन की बात, यदि गठबंधन होता है तो अच्छे उम्मीदवारों को ही पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ने का मौका देगी।
पिछले 7 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार का बजट 3 गुना हो गया है। पार्टी ने जितना अधिक टैक्स इकट्ठा किया, बिना चोरी के उस टैक्स के पैसे से दिल्ली में विकास के काम किए। दिल्ली सरकार की उपलब्धि है जो कि अब तक दिल्ली में किसी भी सरकार ने नहीं किया बिजली और पानी आम जनता की पहुंच में मुफ्त उपलब्ध कराए गए।सांसद ने कहा दिल्ली में नगर निगम चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है भ्रष्टाचार का। इसके अलावा सफाई का, नालियों का, कचरे का निपटान का, इन तमाम मुद्दों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन निगम में सत्ता में नहीं आ पाई थी। इस बार पूरी उम्मीद है कि जिस तरीके से दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने काम किया है, उसके बेहतर परिणाम होंगे।
दिल्ली के नगर निगम चुनाव में पार्टी जीत भी हासिल करेगी। दिल्ली में आज एमसीडी में भ्रष्टाचार पूरी तरीके से फैला हुआ है। कोई भी व्यक्ति बिना भ्रष्टाचार के अपने ही घर का निर्माण नहीं कर सकता है, छत नहीं बना सकता, लिंटर नहीं डाल सकता है। पूरी दिल्ली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बीजेपी का पूरा ध्यान प्रचार पर है। करोड़ों रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद बिजली के दाम आम जनता की पहुंच में रखे हैं, पिछले 5 सालों से बिजली के दाम नहीं बढ़े। पानी मुफ्त दिया जा रहा है, बिना मोटर के दो मंजिल तक मकान में 24 घंटे पानी सप्लाई की जा रही है। कच्ची कॉलोनियों में काम किया गया है, सड़क बनाई गई है, पानी की पाइप डाले गए हैं, सीवर डाले गए हैं। आम जनता को केवल काम चाहिए, भ्रष्टाचार नहीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)