Home अन्य क्राइम विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 15 लाख, पिता-पुत्र सहित...

विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 15 लाख, पिता-पुत्र सहित तीन पर केस दर्ज

a-youth-from-tohana-was-duped-of-rs-15-lakh

Haryana, फतेहाबादः टोहाना के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने रविवार को पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव कालवन निवासी किताब सिंह ने रविवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन शादी के बाद धामी कैथल के गांव भाणा में रहती हैं।

जर्मनी भेजने के लिए दिये पैसे

जब वह अपनी बहन से मिलने गया तो उसकी बहन का पड़ोसी रजत और उसका पति सुरेंद्र उससे मिले। रजत ने बताया कि उसे कहा गया कि अगर उसके गांव का कोई लड़का विदेश जाने का इच्छुक है तो वह उसे कम पैसों में विदेश भेज देगा। कई एजेंसियां ​​विदेश भेजने के नाम पर 35 से 40 लाख रुपये लेती हैं, लेकिन वह 20 लाख में विदेश भेज सकता है। किताब सिंह ने बताया कि इस पर उसने अपने बेटे कमल को विदेश भेजने की बात कही। इस पर रजत ने कमल को जर्मनी भेजने और रिश्तेदारी में होने के कारण 15 लाख देने की बात कही।

भेज दिया नकली वीजा और ऑफर लेटर

इस पर उसने 4 लाख 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मार्च 2024 में रजत ने ऑफर लेटर भेजा। इसके बाद उसने 5.5 लाख और ट्रांसफर कर दिए। इस पर रजत ने कमल के मोबाइल पर जर्मनी का ई-वीजा भेजा और बाकी की पेमेंट मांगी। इसके बाद उसने बताया कि उसने टोहाना बस स्टैंड पर रजत के पिता सुरेंद्र को 4 लाख 65 हजार रुपये नकद दे दिए। इसके बाद रजत ने कमल का पासपोर्ट लेने के लिए उसे जींद बस स्टैंड पर बुलाया। कमल जब जींद पहुंचने वाला था तो उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को रजत का साथी बताया और उसे जल्द ही जींद बस स्टैंड पर आने को कहा। जींद पहुंचने पर एक युवक ने उसे कमल का पासपोर्ट दे दिया।

यह भी पढ़ेंः-Manipur: लगातार चल रही छापेमारी, हिरासत में 174 लोग, हथियार और गोला-बारूद बरामद

बाद में उसे पता चला कि रजत द्वारा भेजा गया ऑफर लेटर और वीजा दोनों ही फर्जी हैं। इसके बाद रजत और उसके साथी ने उसका फोन नहीं उठाया। जब वह उसके गांव भाणा गया तो वह घर से फरार मिला। किताब सिंह ने आरोप लगाया कि रजत, उसके पिता सुरेंद्र और एक साथी ने उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर उससे 15 लाख रुपये की ठगी की है। इस पर उसने टोहाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version